Reliance-Disney के एंटरटेनमेंट ब्रांड्स का मर्जर पूरा,
बनी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वायकॉम18 और डिज्नी ने घोषणा की कि वायकॉम18 के मीडिया और जियोसिनेमा बिजनेस का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मर्जर प्रभावी हो गया है। इस मर्जर के बाद नई ज्वाइंट वेंचर (JV) देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है। दोनों कंपनियों के ज्वाइंट वेंचर की वैल्यू 70352 करोड़ रुपये है।
रिलायंस (Reliance) और डिज्नी (Disney ) ने भारत में एंटरटेनमेंट ब्रांड के लिए ज्वाइंट वेंचर (JV) बनाने की डील पूरी कर ली है. इस मर्जर के पूरा होने के बाद ज्वाइंट वेंचर देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बन गई है, जिसकी वैल्यू 70,352 करोड़ रुपये आंकी गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, Viacom18 और डिज्नी ने जानकारी दी है कि Viacom18 के मीडिया और जियो सिनेमा कारोबार का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मर्जर प्रभावी हो गया है.
इस मर्जर को पहले NCLT मुंबई, सीसीआई और अन्य रेगुलेटरी अथॉरिटी ने इसे मंजूरी दी थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ज्वाइंट वेंचर के ग्रोथ के लिए इसमें 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. जेवी ने एसेट्स और कैश के बदले में Viacom18 और RIL को शेयर अलॉट किए हैं.
कंपनियों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा ”इस ट्रांजैक्शन में जेवी की वैल्यू पोस्ट-मनी बेसिस पर 70,352 करोड़ रुपये आंकी गई है. ट्रांजैक्शन के पूरा होने पर जेवी पर RIL का नियंत्रण है और इसमें RIL का 16.34 फीसदी, Viacom18 का 46.82 फीसदी और डिज्नी का 36.84 फीसदी हिस्सा है.
JV में 3 CEO होंगे
रिलायंस-डिज्नी JV में 3 CEO होंगे जबकि नीता अंबानी होंगी रिलायंस-डिज्नी JV की चेयरपर्सन होंगी. Kevin Vaz सभी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे. किरण मणि कंबाइंड डिजिटल ऑर्गेनाइजेशन का चार्ज संभालेंगे.
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)