शेयर बाजार में तहलका मचाने को तैयार है इस डिफेंस कंपनी का IPO, खुलते ही पैसा डबल का चांस
भारतीय शेयर बाजार ने बीते कुछ हफ्तों से निवेशकों के पोर्टफोलियो को लाल कर दिया है. दरअसल, विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी बिकवाली और भारतीय कंपनियों की कमजोर तिमाही आय रिपोर्ट ने भारतीय बाजार में नकारात्मक की भावना को बढ़ा दिया है. इस वजह से निवेशक परेशान हैं.
हालांकि, अब एक ऐसी डिफेंस कंपनी का IPO आ रहा है, जो निवेशकों के पोर्टफोलियो में हरियाली ला सकता है. इसके जीएमपी को देख कर लग रहा है कि लिस्टिंग के दिन उन लोगों का पैसा लगभग डबल हो जाएगा, जिन्हें ये आईपीओ अलॉट होगा.
कौन सी है ये कंपनी
हम बात कर रहे हैं, सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ (C2C Advanced Systems IPO) की जो 22 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है और 29 नवंबर को इसकी लिस्टिंग हो सकती है. 99.07 करोड़ रुपये का यह IPO 43.84 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है.
आपको बता दें, C2C Advanced Systems के IPO के लिए 214-226 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. वहीं इस कंपनी ने अपने इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व किया हुआ है. जबकि, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. बाकी के 15 फीसदी हिस्से की बात करें तो इसे नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (Non-Institutional Investors) के लिए रखा गया है. इस इश्यू में एक लॉट के लिए इन्वेस्टर को कम से कम 1,35,600 रुपये निवेश करने होंगे.
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ जीएमपी
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ के GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो इसने धूम मचा रखा है. आज यानी रविवार को इस कंपनी का GMP 220 रुपये पर नजर आ रहा है. यह इसके प्राइस बैंड से 97.35 फीसदी अधिक है. अगर यही GMP 29 नवंबर तक बरकरार रही तो सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स की लिस्टिंग 446 रुपये पर होगी. यानी पहले ही दिन निवेशकों को एक शेयर पर लगभग 226 रुपये का फायदा हो सकता है.
कंपनी का काम क्या है
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी प्रोसेसर, पावर, रेडियो फ्रीक्वेंसी, रडार, माइक्रोवेव, एम्बेडेड सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर सहित स्ट्रेटेजिक डिफेंस सॉल्यूशन के पूरे स्पेक्ट्रम के लिए डिजाइन प्रोवाइड कराती है. सबसे बड़ी बात कि C2C Advanced Systems Limited भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड इकलौती कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के साथ मुकाबला करती है. यही वजह है कि इस कंपनी के आईपीओ की डिमांड इतनी ज्यादा है.
Source news