Valentine’s Day Special:
‘गर्लफ्रेंड्स डे’ से ‘फेयर प्ले’ तक,
वैलेंटाइन वीक में देखें ये रोमांटिक फिल्में
Valentine’s Day Special: वैलेंटाइन वीक शुरू होने जा रहा है और ऐसे में पार्टनर संग घर बैठे क्वालिटी टाइम स्पेंड करना हो तो ओटीटी से बेहतर और क्या हो सकता है. ओटीटी पर रोमांटिक फिल्मों और सीरीज की भरमार हैं. हम आपको नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहीं ऐसी ही सदाबहार फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. इन्हें आप पार्टनर के साथ एंजॉय कर सकते हैं.
ओल्ड सोल्स एट नाइट
रितेश बत्रा की ये रोमांटिक ड्रामा केंट हारूफ के नॉवेल पर बेस्ड है. फिल्म में एक ओल्ड कपल की कहानी है जो कोलोराडो के एक छोटे से शहर में विधवा पड़ोसी हैं. अपने अकेलेपन से निपटने के लिए वे रात में साथ सोना शुरू करते हैं. इसके बाद उनकी लव स्टोरी का आगाज हो जाता है.
लव, गैरेंटीड
‘लव, गैरेंटीड’ ऑनलाइन प्यार ढूंढ रहे लोगों की कहानी है. निक लव, गारंटीड डेटिंग साइट के जरिए 1,000 डेट्स के बाद भी रिलेशनशिप में नहीं आ पाता है. इसीलिए वो डेटिंग कंपनी पर केस कर देता हैं. बाद में निक अपने केस की वकील के प्यार में ही पड़ जाते हैं.


क्लो डोमोंट की 2023 में रिलीज हुई ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. फोबे डायनेवर और एल्डन एहरनेरिच पहले रोमांस करते हैं. वे अपने बीच के रिश्ते को अपने कलीग्स से छुपाते हैं. लेकिन जब उनमें से किसी एक को प्रमोशन मिलता है तो उनके रिश्ते में दरार आ जाती है.

वैलेंटाइन डे पर ‘गर्लफ्रेंड्स डे’ से अच्छा ओटीटी पर देखने के लिए और क्या होगा.माइकल पॉल स्टीफेंसन की इस ड्रामा में बॉब ओडेनकिर्क एक ग्रीटिंग कार्ड राइटर की भूमिका निभाते हैं. उनका किरदार एक मेड-अप हॉलीडे के लिए बेस्ट-कार्ड कंपीटीशन जीतकर अपनी किस्मत बदलने की उम्मीद करता है.
नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं ये रोमांटिक फिल्में
- हिट मैन
- द ओल्ड गार्ड
- समवन ग्रेट
- योर प्लेस ओर माइन
- अ फैमिल अफेयर
रेलवे में अपरेंटिस पदों पर भर्ती, 1100 से ज्यादा वैकेंसी;